ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਰਾਜਨੀਤੀ

कांग्रेस व आप के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल पांच अप्रैल को करेगी रोष प्रदर्शन-बब्बेहाली

कांग्रेस व आप के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल पांच अप्रैल को करेगी रोष प्रदर्शन-बब्बेहाली
  • PublishedApril 3, 2021

गुरदासपुर, 3 अप्रैल (मनन सैनी)। शिरोमणि अकाली दल की ओर से पंजाब सरकार के झूठे दावों व आम आदमी पार्टी के दोहरे मापदंड अपना कर लोगों को गुमराह करने के विरोध में पांच अप्रैल को रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त ​जानकारी  अकाली दल के जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली दी। 

उन्होने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी उससे भी दो कदम आगे है,जो झूठी इश्तेहारबाजी के माध्यम से दोहरे मापदंड अपनाते हुए पंजाब की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सभी गुमराहकुण प्रचार को जनता के सामने लाने की जरुरत है। बब्बेहाली ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेश पर पांच अप्रैल को विधानसभा हलके में किए जाने वाले रोष प्रदर्शन करने के फैसले के तहत गुरदासपुर में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक रोष प्रदर्शन किया जाएगा। दस बजे नेहरु पार्क में इकट्ठे होने के बाद डाकखाना चौक में पहुंचकर धरना दिया जाएगा। इसमें पार्टी के सक्रिय वर्कर व स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जोश भरपूर प्रदर्शन में इन दोनों पार्टियों संबंधी तथ्यों सहित लोगों को सचेत किया जाएगा।

Written By
The Punjab Wire